• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Emraan Hashmi pays his respects to his deceased mother
Written By

इमरान हाशमी ने मां को दी अंतिम बिदाई (फोटो)

इमरान हाशमी
फिल्म अभिनेता इमरान हाशमी की मां का 11 मार्च को निधन हो गया। वे कैंसर से जूझ रही थीं। उस समय इमरान विदेश में 'राज 4' की शूटिंग कर रहे थे। उन्हें जैसे ही पता चला कि मां की तबियत ज्यादा खराब है उन्होंने फ्लाइट पकड़ी, लेकिन जब तक वे भारत पहुंचे मां माहेरह हाशमी दुनिया से बिदा ले चुकी थीं। 13 मार्च को उनका अंतिम संस्कार किया गया। (सभी फोटो: Francis Mascarenhas - Indus Images)