एक पहेली लीला मेरे करियर की सबसे बड़ी फिल्म : सनी लियोन
एक पहेली लीला के निर्माताओं को सनी लियोन के स्टारडम पर बहुत भरोसा है, लिहाजा उन्होंने इस फिल्म पर खूब पैसा खर्च किया है। पब्लिसिटी में भी कंजूसी नहीं की जा रही है। सनी भी इससे बेहद उत्साहित हैं। उनका कहना है कि यह उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म है और सबसे बड़ी हिट भी साबित हो सकती है।
फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि सनी को इस फिल्म में उसी अंदाज में दिखाया गया है जिस तरह से दर्शक उन्हें देखना पसंद करते हैं। सनी का ग्लैमरस और सेक्सी अवतार लोगों को बहुत पसंद आ रहा है, यही कारण है कि इस फिल्म के ट्रेलर और गानों को यू-ट्यूब पर जबरदस्त रिस्पांस मिला है।
सनी का कहना है कि उनकी इमेज एक सेक्सी अभिनेत्री की बन गई है और इसमें उन्हें कोई परेशानी भी नहीं हैं। वे उसी तरह अपने आपको पेश करना चाहती हैं जैसा दर्शक उन्हें देखना चाहते हैं। वे इस बात से खुश हैं कि 'एक पहेली लीला' जैसी फिल्में उन्हें अपना एक्टिंग टैलेंट दिखाने का अवसर भी देती है।
एक पहेली लीला दस अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा आगामी महीनों में सनी की 'कुछ कुछ लोचा है', 'वन स्टैंड नाइट' जैसी फिल्में भी उनके फैंस को देखने को मिलेगी।