मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Diya Mirza, Twitter
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 फ़रवरी 2015 (15:17 IST)

ट्वीटर पर उलझ गए दीया और मीनाक्षी

ट्वीटर पर उलझ गए दीया और मीनाक्षी - Diya Mirza, Twitter
एक्ट्रेस दिया मिर्जा और बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी के बीच वाकयुद्ध की शुरुआत 25 फरवरी को उस समय हो गई जब सांसद ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के मदर टेरेसा के विषय में दिए गए उस बयान का समर्थन किया जिसमें कहा गया था कि मदर टेरेसा द्वारा की गई गरीबों की सेवा के पीछे धर्मांतरण सबसे प्रमुख कारण था। 
 
सांसद मीनाक्षी लेखी ने दावा किया कि मदर टेरेसा ने खुद एक साक्षात्कार के दौरान यह माना था कि उनका उद्देश्य लोगों को ईसाई धर्म की तरफ मोड़ना था। इस पर दीया मिर्जा ने ट्विटर के माध्यम से सांसद लेखी के इस बयान का पुरजोर विरोध किया। 
 
"आप पर शर्म आती है  मीनाक्षी लेखी जो आप अपने निजी विचारों की वजह से ऐसे बयान को सही साबित करना चाहती हैं जिसकी निंदा की जानी चाहिए।" इस ट्वीट के साथ दीया मिर्जा और सांसद लेखी के बीच ट्वीटर पर एक युद्ध छिड़ गया। 
दीया के ट्वीट के जवाब में लेखी ने अपनी ट्वीट में लिखा, "मुझे शर्म आप पर आती है क्योंकि आपमें तथ्यों का सामना और सत्य को स्वीकारने की हिम्मत नहीं है!"  
 
इस पर दीया ने जवाबी ट्वीट करते हुए लिखा कि, "मैने शर्म से अपना सिर लटका दिया है।" 
 
दीया मिर्जा के द्वारा सांसद लेखी का खुला विरोध करने के कदम की कुछ लोगों और समीक्षकों ने प्रशंसा की। एक अन्य युजर ने ट्वीटर पर लिखा, "दीया आपसे इसके अलावा कुछ आशा भी नहीं थी। आपका कैरेक्टर क्या है?" इस पर दिया ने जवाब दिया, "मेरा कोई कैरेक़्टर नही है क्योंकि मैं धर्मनिरपेक्ष हूं।"