रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. disha patani was in relationship with parth samthaan before Tiger Shroff
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 जून 2023 (13:32 IST)

टाइगर श्रॉफ से पहले इस टीवी एक्टर को डेट कर रही थीं, इस वजह से हुआ था ब्रेकअप!

टाइगर श्रॉफ से पहले इस टीवी एक्टर को डेट कर रही थीं, इस वजह से हुआ था ब्रेकअप! - disha patani was in relationship with parth samthaan before Tiger Shroff
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दिशा पाटनी 13 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। दिशा ने अपनी एक्टिंग के जरिए बहुत कम समय से फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई हैं। वह अक्सर टाइगर श्रॉफ के साथ रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।
 
लेकिन क्या आप जानते हैं दिशा अपने करियर के शुरुआती दिनों में टीवी एक्टर पार्थ समथान के साथ रिलेशनशिप में थीं। एक वक्त पर ये दोनों बेहद प्यार में थे। वहीं फिर अचानक दोनों का ब्रेअप हो गया। ब्रेकअप क्यों हुआ ये जानकर आप चौंक जाएंगे।

 
दिशा पाटनी और पार्थ समथान ने साथ में फ्रेश फेस हंस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया थश। यहीं से दोनों के रिश्ते की शुरुआत हुई थी। दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। फिर अचानक दोनों का ब्रेकअप हो गया।
 
कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा किया गया था कि दिशा को पता चल चुका था कि पार्थ उन्हें चीट कर रहे हैं जिसके बाद उन्होंने इस रिश्ते को खत्म करने में ही भलाई समझी। वहीं पार्थ से ब्रेकअप के बाद दिशा बुरी तरह अपसेट थीं लेकिन उन्होंने अपनी पूरी एनर्जी के अपने बॉलीवुड करियर को संवारने में लगाई।

 
बताया जाता है कि पार्थ से ब्रेकअप के बाद दिशा को टाइगर श्रॉफ मिले और दिशा लंबे समय से टाइगर श्रॉफ को डेट कर रही हैं। हालांकि, अभी तक इन दोनों ने अपने रिश्ते को कन्फर्म नहीं किया है।
ये भी पढ़ें
Disha Patani एक्ट्रेस नहीं, एयरफोर्स पायलट बनना चाहती थीं