• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Dilwale, Shah Rukh Khan, Dilwale, Bajirao Mastani, Sanjay Leela Bhansali
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 अक्टूबर 2015 (11:49 IST)

बाजीराव से आगे निकली 'दिलवाले'... एडवांस बुकिंग शुरू

दिलवाले
18 दिसम्बर को शाहरुख खान की 'दिलवाले' और संजय लीला भंसाली की 'बाजीराव मस्तानी' रिलीज होने वाली है। दोनों फिल्म निर्माता रणनीति बनाने में जुट गए हैं, लेकिन व्यावसायिक बुद्धि वाले शाहरुख ने बढ़त बना ली है। शाहरुख ने अच्छे सिनेमाघर बुक कर लिए हैं। 
यूएई में तो शाहरुख ने अभी से फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है और अच्छी बात यह है कि दर्शकों ने भी डेढ़ महीने पहले ही टिकट खरीदना शुरू कर दिए हैं। भारत में आमतौर पर सप्ताह भर पहले एडवांस बुकिंग शुरू की जाती है और संभव है कि शाहरुख भारत में भी जल्दी ही एडवांस बुकिंग आरंभ करेंगे। 
 
रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख, काजोल, वरूण धवन और कृति सेनन लीड रोल में हैं।