भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके मद्देनजर मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने अगले 21 दिनों तक लॉकडाउन करने का आदेश दिया। सरकार ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए ये फैसला लिया गया है।
पीएम मोदी के इस फैसले को बॉलीवुड सेलेब्स भी सपोर्ट कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने भी लॉकडाउन का समर्थन किया है और अपना रिएक्शन दिया है।

बता दें, दिलीप कुमार इससे पहले भी अपने फैंस को कोरोना वायरस से सतर्क रहने के लिए अपील कर चुके हैं। देशभर में लॉकडाउन के फैसले को अनुष्का शर्मा, अनिल कपूर, महेश भट्ट, तापसी पन्नू, अमिताभ बच्चन, सिद्धार्थ शुक्ला, देवोलीना भट्टाचार्जी ने सपोर्ट किया है।