शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Dia Mirza, Sanjay Datt Biopic, Manyata Datt, Rajkumar Hirani
Written By

दो साल बाद शूटिंग करने पर छूटे दीया मिर्जा के पसीने

संजय दत्त की पत्नी का निभा रही हैं रोल

दो साल बाद शूटिंग करने पर छूटे दीया मिर्जा के पसीने - Dia Mirza, Sanjay Datt Biopic, Manyata Datt, Rajkumar Hirani
दीया मिर्जा दो साल बाद किसी फिल्म में नज़र आने वाली हैं। संजय दत्त की बायोपिक में दीया मिर्ज़ा भी अहम रोल निभा रही हैं। दीया, संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त के रोल में नजर आएंगी। राजकुमार हिरानी की इस बायोपिक में संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं। हाल ही में दीया ने फिल्म के लिए शूटिंग की और अपने अनुभव बताए। 
 
दीया ने बताया कि मुझे शूटिंग करने में मजा आया, लेकिन मैं घबराई हुई थी क्योंकि मैं दो साल बाद किसी फिल्म के सेट पर मौजूद थी। पहले दिन की शूटिंग वाली सुबह बहुत ज्यादा घबराहट वाली थी, लेकिन सभी ने मुझे बहुत सहज महसूस करवाया था। राजकुमार हिरानी के साथ एक बार फिर फिल्म करने को लेकर दीया काफी उत्साहित है। इससे पहले वह 'लगे रहो मुन्ना भाई' में उनके साथ काम कर चुकी हैं। 
 
फिल्म में दीया मिर्जा के अलावा सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, परेश रावल, मनीषा कोइराला और करिश्मा तन्ना जैसे कलाकार भी होंगे। तीन-चार महीने में यह फिल्म रिलीज के लिए तैयार हो जाएगी। फिलहाल फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है।