• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Dhoom 4, Salman Khan, Shah Rukh Khan, Aditya Chopra
Written By

धूम 4... न शाहरुख और न सलमान!

धूम 4
धूम 4 की स्टारकास्ट को लेकर काफी कुछ लिखा जा चुका है। मनगढ़ंत कहानियां बनाई जा रही हैं। हर सितारे का नाम इस फिल्म से अब तक जोड़ा जा चुका है। इस बारे में यश राज फिल्म्स से जुड़े एक विश्वस्त सूत्र ने बताया 'धूम 4' जरूर बनेगी क्योंकि प्लानिंग शुरू हो गई है। कुछ बदलाव किए जा रहे हैं ताकि इस सीरिज़ में नयापन दिखे। अभिषेक और उदय चोपड़ा की छुट्टी लगभग हो गई है और इनकी जगह रणवीर सिंह को लिया जाना है।' 
शाहरुख और सलमान के विषय में उस सूत्र ने बताया 'ये अभी तय नहीं है। अभी स्क्रिप्ट आरंभिक दौर में हैं। किसी विशेष सितारे को ध्यान में रख कर नहीं लिखी जा रही है। शाहरुख खान या सलमान खान के नाम फिलहाल तय नहीं है। हो सकता है कि भविष्य में ये सितारे फिल्म में दिखें, लेकिन अभी किसी का नाम पक्का नहीं हुआ है।' 
 
सूत्र के अनुसार फिल्म को भव्य पैमाने पर बनाया जाएगा और आदित्य चोपड़ा इसमें खासी दिलचस्पी ले रहे हैं। वे चाहते हैं कि 'धूम 4' में हॉलीवुड स्तर का ऐसा एक्शन हो जो भारतीय दर्शकों ने अभी तक देखा नहीं हुआ हो। स्क्रिप्ट को लॉक करने के बाद ही कलाकारों का चयन होगा। 
 
गौरतलब है कि धूम सीरिज ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की है। धूम (2004) में जॉन अब्राहम, धूम 2 (2006) में रितिक रोशन और धूम 3 (2013) आमिर खान को लेकर बनाई गई थी। फिल्म के तीनों भाग सफल रहे थे और युवाओं में इस सीरिज को लेकर खासा क्रेज रहा था। 
 
ये भी पढ़ें
Box Office : रुस्तम का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा वीकेंड