Box Office : रुस्तम का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा वीकेंड
बॉक्स ऑफिस पर रुस्तम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नौवें दिन सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। अक्षय कुमार की हैट्रिक हो गई। इस वर्ष उनकी तीन लगातार फिल्मों ने सौ करोड़ का आंकड़ा पार किया। इसके अलावा इस वर्ष सुल्तान ही सौ करोड़ क्लब में शामिल हुई। सुल्तान ने इस आंकड़े तक पहुंचने में तीन दिन, एअरलिफ्ट ने दस दिन और हाउसफुल 3 ने 13 दिन का समय लिया।
रुस्तम ने अपने दूसरे वीकेंड पर लगभग सत्रह करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दस दिनों में यह फिल्म लगभग 108 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।
फिल्म ने रिलीज के पहले ही अपनी लागत वसूल ली थी। वितरकों को भी अब मुनाफा हो गया है।