शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dhadkan zindagii kii actress additi gupta says humesha dil ki sunni chahiye
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 नवंबर 2021 (17:50 IST)

'धड़कन जिंदगी की' की एक्ट्रेस अदिति गुप्ता बोलीं- हमेशा दिल की सुननी चाहिए, क्योंकि...

'धड़कन जिंदगी की' की एक्ट्रेस अदिति गुप्ता बोलीं- हमेशा दिल की सुननी चाहिए, क्योंकि... - dhadkan zindagii kii actress additi gupta says humesha dil ki sunni chahiye
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन हमेशा से ही अपनी रोचक कहानियों और दमदार किरदारों के साथ ज़िंदगी के सभी क्षेत्रों की महिलाओं को सलाम करता रहा है। आगामी शो 'धड़कन जिंदगी की' डॉ. दीपिका के सफर की एक प्रेरक कहानी दिखाएगा।

 
डॉ. दीपिका एक आत्मनिर्भर महिला हैं और अपने सपनों को पूरा करने के लिए अपने परिवार से लेकर समाज और अपने काम करने की जगह पर पुरुषवादी सोच को चुनौती देती हैं! डॉ दीपिका के पक्के इरादों वाले दमदार किरदार को साकार कर रहीं हैं लोकप्रिय टेलीविजन एक्ट्रेस अदिति गुप्ता। 
 
एक प्रभावशाली किरदार के साथ टेलीविजन पर वापसी करने को लेकर उत्साहित अदिति गुप्ता ने कहा, डॉ. दीपिका एक सरल और महत्वाकांक्षी महिला हैं, जो अपने सपनों को नहीं छोड़ती और अपने जीवन और करियर में रूढ़िवादी सोच के खिलाफ जाकर आगे कदम बढ़ाती हैं। मैं उसके जीत के जज़्बे और दृढ़ निश्चय से व्यक्तिगत रूप से जुड़ी हूं। 
 
उन्होंने कहा, दीपिका का किरदार बड़े शानदार ढंग से एक प्रगतिशील महिला को परिभाषित करता है जो वास्तव में हमारे समाज में कई लोगों के लिए प्रेरणा हो सकती है। साथ ही, एक डॉक्टर की भूमिका निभाना जो पृथ्वी पर भगवान का अवतार हैं, वास्तव में एक सम्मान की बात है क्योंकि वे विशेष रूप से पिछले एक साल में सच्चे नायक रहे हैं। उम्मीद है कि दर्शक इसका मजा लेंगे और धड़कन जिंदगी की को अपना प्यार और समर्थन देंगे।
 
ये भी पढ़ें
'सत्यमेव जयते 2' में दिव्या खोसला कुमार का होगा बहुत दमदार किरदार : मोनिशा आडवाणी