रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. deol family got angry with krk comment on karan deol film pal pal dil ke pass
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 सितम्बर 2019 (14:16 IST)

एक्टर ने सोशल मीडिया पर उड़ाया करण का मजाक तो भड़की देओल फैमिली, दिया करारा जवाब

एक्टर ने सोशल मीडिया पर उड़ाया करण का मजाक तो भड़की देओल फैमिली, दिया करारा जवाब | deol family got angry with krk comment on karan deol film pal pal dil ke pass
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल ने फिल्म 'पल पल दिल के पास' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इस फिल्म में करण देओल के साथ एक्ट्रेस सेहर बंबा भी मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं। हाल ही में करण देओल के व्यवहार को लेकर बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान ने ट्वीट किया है। बेटे पर इस तरह के ट्वीट से देओल फैमिली बेहद नाराज हो गई है।


अपने ट्वीट में कमाल आर खान ने बताया था कि वह एयरपोर्ट पर करण देओल से मिले थे, लेकिन एक्टर ने उन्हें हेलो तक नहीं किया। इस बात पर अपना रिएक्शन देते हुए कमाल आर खान ने करण देओल के व्यवहार पर सवाल उठाया है।
 
खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल आर खान ने करण देओल को लेकर किए ट्वीट में लिखा, मैंने आज करण देओल को एयरपोर्ट पर देखा। उसने मुझसे हैलो तक नहीं कहा। मैं उनसे बड़ा हूं और आज के समय में बॉलीवुड का नंबर 1 क्रिटिक हूं। इसका तो यही मतलब है कि लड़का कमजोर एक्टर तो है ही, इसे घमंड भी बहुत है। कह सकता हूं कि ये बॉलीवुड में कभी कामयाब नहीं हो हो पाएगा।
 
खबरों के अनुसार केआरके के ट्वीट पर देओल परिवार नाखुश है। परिवार में सभी का मानना है कि किसी फिल्म का चलना न चलना एक अलग बात है लेकिन फिल्म की आड़ में किसी पर पर्सनल कमेंट करना गलत बात है। हर पिता अपने बेटे के लिए बेस्ट ही चाहता है। सनी ने भी फिल्म को बेहतरीन बनाने में पूरी मेहनत की है। लेकिन अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली तो इसका मतलब ये नहीं है कि निजी कटाक्ष किए जाएं।
 
हालांकि अभी तक देओल परिवार की ओर से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है, करीबी सूत्रों के हवाले से बताया है कि देओल फैमिली ने केआरके के कमेंट पर आपत्ति जताई है।
 
कमाल आर खान के इस ट्वीट की सोशल मीडिया पर भी जमकर खिंचाई हो रही है। एक यूजर्स ने लिखा, फिल्म अच्छी हो या खराब हो लेकिन आपको इस तरह किसी का मजाक उड़ाने का हक नहीं है। वहीं एक यूजर लिखा कि आप कोई शाहरुख खान हैं कि आपको देखते ही सब पहचान लें। आपको इग्नोर करके करण ने ठीक ही किया।
ये भी पढ़ें
एक बूढ़े को पड़ोस की एक बुढ़िया से प्यार हो गया : खूब हंसेंगे जोक पढ़कर