गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Delhi Crime wins Best Drama series at International Emmy Awards 2020
Written By
Last Updated : मंगलवार, 24 नवंबर 2020 (15:07 IST)

International Emmy Awards 2020: Delhi Crime को मिला बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड

International Emmy Awards 2020: Delhi Crime को मिला बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड - Delhi Crime wins Best Drama series at International Emmy Awards 2020
(Photo : Instagram/Netflix India)
48वें अंतरराष्ट्रीय एमी अवॉर्ड्स में नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ ने बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड जीता है। इसके साथ ही यह अंतरराष्ट्रीय एमी अवॉर्ड जीतने वाली भारत की पहली वेब सीरीज बन गई। 2012 में दिल्ली में हुए निर्भया रेप केस पर आधारित इस सीरीज को रीची मेहता ने डायरेक्ट किया था। इसमें शेफाली शाह ने डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस की भूमिका निभाई थी, जो निर्भया केस की जांच करती है।



इस साल के इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में भारत की ओर से तीन कैटेगरी में नॉमिनेशन थे। दिल्ली क्राइम के अलावा, अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘मेड इन हैवन’ में लीड किरदार निभाने वाले अर्जुन माथुर बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट हुए थे। हालांकि, यह अवॉर्ड यूके की टीवी सीरीज ‘रिस्पांसिबल चाइल्ड’ के एक्टर बिली बैरैट को मिला।
 
वहीं, बेस्ट कॉमेडी सीरीज की कैटेगरी में भारत की ओर से अमेजन प्राइम वीडियो की ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ को नॉमिनेट किया गया था। लेकिन यह अवॉर्ड ब्राजीलियन कॉमेडी सीरीज ‘नो-बॉडीज लुकिंग’ ने जीता।
ये भी पढ़ें
धूम 2 के 14 साल- रितिक-ऐश्वर्या साथ आते तो एक बिजली सी कौंध जाती : श्यामक डावर