गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. deepika padukones brand 82 degree e announces partnership with reliance retials tira
Last Modified: सोमवार, 15 अप्रैल 2024 (16:49 IST)

दीपिका पादुकोण के सेल्फ केयर ब्रांड 82°E ने की रिलायंस रिटेल के TIRA संग साझेदारी

दीपिका के ब्रांड के प्रोडक्ट टीरा के ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा

deepika padukones brand 82 degree e announces partnership with reliance retials tira - deepika padukones brand 82 degree e announces partnership with reliance retials tira
Deepika Padukone Self Care Brand: दीपिका पादुकोण बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम हासिल कर चुकी हैं। दीपिका का नाम हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है। एक्ट्रेस के साथ-साथ दीपिका एक बिजनेसवुमेन भी हैं। दीपिका ने बीते दिनों अपना सेल्फ-केयर ब्रांड 82°E लॉन्च किया था। 
 
अब दीपिका पादुकोण के सेल्फ-केयर ब्रांड 82°E ने रिलायंस रिटेल के ब्यूटी प्लेटफॉर्म टीरा (TIRA) के साथ साझेदारी की घोषणा की है। दीपिका का ब्रांड अब टीरा के ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। 82°E स्किनकेयर और बॉडी केयर प्रोडक्ट के साथ पुरुषों के लिए भी एक खास रेंज लेकर आया है। 
इस ब्रांड के अश्वगंधा बाउंस, लोटस स्पलैश और हल्दी शील्ड जैसे सबसे ज्यादा बिकने वाले उत्पाद TIRA पर उपलब्ध होंगे। टीरा ऐप, वेबसाइट से इन्हें खरीदा जा सकता है। शुरूआत में 82°E के प्रोडक्ट मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और पुणे में टीरा ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे। जिन्हें बाद में अन्य शहरों में भी उपलब्ध कराया जाएगा। 

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक, ईशा एम अंबानी ने कहा, हम 82°E के साथ साझेदारी करके उत्साहित हैं, जो सेल्फ केयर का एक प्रसिद्ध ब्रांड है। यह साझेदारी टीरा के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाती है और हमें अपने ग्राहकों को प्रीमियम स्कीन केयर प्रोडक्ट्स पहुंचाने में मदद करती है। साथ मिलकर, हमारा लक्ष्य पहली बार ऑफलाइन रिटेल में 82°E उत्पादों को पेश करना है।
 
दीपिका पादुकोण ने कहा, हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि 82°E अब टीरा के ऑनलाइन और स्टोर्स पर उपलब्ध है। स्किन केयर को सरल बनाना और सेल्फ केयर को हमारे रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा बनाना हमारा उद्देश्य है। टीरा के ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर हम 82°E के बेस्टसेलर प्रोडक्ट जैसे 82°E स्किनकेयर, 82°E बॉडी केयर और 82°E मैन लेकर आ रहे हैं।
 
ये भी पढ़ें
डॉक्टर और मरीज का चटपटा जोक : ईश्वर सब ठीक करेगा