गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mouni roy shares romantic photos with husband suraj nambiar in traditional attire
Last Updated : सोमवार, 15 अप्रैल 2024 (14:36 IST)

मौनी रॉय ने पति संग सेलिब्रेट किया बंगाली और साउथ इंडियन न्यू ईयर, ट्रेडिशनल लुक में नजर आया कपल

मौनी जहां बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती हैं वहीं उनके पति सूरज साउथ इंडियन हैं

mouni roy shares romantic photos with husband suraj nambiar in traditional attire - mouni roy shares romantic photos with husband suraj nambiar in traditional attire
Mouni Roy Traditional Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय अक्सर अपनी हॉट एंड ग्लैमरस तस्वीरों से इंटरनेट पर तहलका मचाती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने पति सूरज नाम्बियार संग ट्रेडिशनल लुक में कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने फैंस को बंगाली और साउथ न्यू ईयर की शुभकामनाएं दी है। 
 
दरअसल, मौनी रॉय और सूरज नाम्बियार ने बीते दिन बंगाली और साउथ इंडियन न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। मौनी जहां बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती हैं वहीं उनके पति सूरज साउथ इंडियन हैं। ऐसे में कपल ने दोनों समुदाय का न्यू ईयर ट्रेडिशनल तरीके से सेलिब्रेट किया। 
 
तस्वीरों म मौनी रॉय पारंपरिक व्हाइट और गोल्डन साड़ी पहने नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने ग्लोइंग मेकअप, खुले बालों, कानों में झूमके पहनकर अपना लुक कम्प्लीट किया है। मौनी ने बालों में गजरा भी लगाया है। 
 
वहीं सूरज ट्रेडिशनल कुर्ता और धोती पहने दिख रहे हैं। मौनी और सूरज तस्वीरों में रोमांटिक अंदाज में पोज देते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने कमेंट में लिखा, Shubho Nabobarsher Priti O Subhechcha Happyyyyy Vishu.
 
बता दें कि मौनी रॉय टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकी हैं। वह आखिरी बार वेब सीरीज 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' में नजर आई थीं। वहीं मौनी की आखिरी रिलीज फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' थी। 
ये भी पढ़ें
लव सेक्स और धोखा 2 का BTS वीडियो आया सामने, सोफी चौधरी, मौनी रॉय, और तुषार कपूर ने खोले राज