बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Dear Zindagi, Box Office, Aamir Khan
Written By

डियर जिंदगी का बॉक्स ऑफिस चौथा दिन

डियर जिंदगी
डियर जिंदगी ने 'मंडे टेस्ट' पास कर लिया है। फिल्म ने चौथे दिन 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। चार दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 36.75 करोड़ रुपये रहा है। फिल्म ने पहले दिन 8.75 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 11.25 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 12.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। शाहरुख खान और आलिया भट्ट अभिनीत यह फिल्म बड़े शहर और मल्टीप्लेक्स में अच्‍छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन 70 करोड़ रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। 
 
 
'डियर जिंदगी' में काम करने के बदले में शाहरुख खान ने फीस नहीं ली बल्कि वे निर्माता बन कर मुनाफे में हिस्सेदार बन गए। यह फिल्म मात्र 22 करोड़ रुपये में बन गई। दस करोड़ रुपये प्रचार में खर्च किए गए। इस तरह से कुल लागत 32 करोड़ रुपये पड़ी। 


 
32 करोड़ रुपये वितरण के अधिकार भारत में बेचे गए। 35 करोड़ रुपये विभिन्न राइट्स के जरिये मिले। लगभग 20 करोड़ रुपये की कमाई निर्माताओं को विदेश से होगी। इस तरह 87 करोड़ रुपये निर्माता को मिलेंगे। इनमें से 32 करोड़ रुपये खर्च हो गए। यानी निर्माताओं को लगभग 55 करोड़ रुपये का फायदा होगा। 
 
भारत से यदि फिल्म 60 से 65 करोड़ का व्यवसाय कर लेती है तो वितरक की सुरक्षित रहेगी। कुल मिलाकर यह फिल्म सुरक्षित लग रही है और निर्माताओं के लिए बड़ी हिट है। 
 
ये भी पढ़ें
नोटबंदी के कारण 'वजह तुम हो' दो सप्ताह आगे बढ़ी