डियर जिंदगी का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा सप्ताह
डियर जिंदगी ने तीसरे सप्ताह में प्रवेश कर लिया है जो दर्शाता है कि फिल्म को तीसरे सप्ताह में भी दर्शक मिल रहे हैं। भले ही कलेक्शन बहुत ज्यादा न हो, लेकिन स्थिर हैं। हालांकि तीसरे सप्ताह में शो की संख्या बहुत कम कर दी गई है।
फिल्म ने आठवे दिन 2.25 करोड़ रुपये, नौवे दिन 3.50 करोड़ रुपये, दसवे दिन 4.35 करोड़ रुपये, ग्यारहवे दिन 1.25 करोड़, बारहवे दिन 1.17, तेरहवे दिन 1.05 करोड़ और चौदहवे दिन 92 लाख रुपये का कलेक्शन किया। चौदह दिन का कुल योग होता है 61.49 करोड़ रुपये।
फिल्म के निर्माताओं ने तो लगभग 55 करोड़ रुपये का मुनाफा कमा लिया है, लेकिन वितरकों को सुरक्षित होने के लिए 65 करोड़ रुपये का आंकड़ा फिल्म को पार करना होगा।