• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Dear Zindagi, Box Office
Written By

डियर जिंदगी का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा सप्ताह

डियर जिंदगी का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा सप्ताह - Dear Zindagi, Box Office
डियर जिंदगी ने तीसरे सप्ताह में प्रवेश कर लिया है जो दर्शाता है कि फिल्म को तीसरे सप्ताह में भी दर्शक मिल रहे हैं। भले ही कलेक्शन बहुत ज्यादा न हो, लेकिन स्थिर हैं। हालांकि तीसरे सप्ताह में शो की संख्या बहुत कम कर दी गई है।  
 
 
फिल्म ने आठवे दिन 2.25 करोड़ रुपये, नौवे दिन 3.50 करोड़ रुपये, दसवे दिन 4.35 करोड़ रुपये, ग्यारहवे दिन 1.25 करोड़, बारहवे दिन 1.17, तेरहवे दिन 1.05 करोड़ और चौदहवे दिन 92 लाख रुपये का कलेक्शन किया। चौदह दिन का कुल योग होता है 61.49 करोड़ रुपये। 


 
फिल्म के निर्माताओं ने तो लगभग 55 करोड़ रुपये का मुनाफा कमा लिया है, लेकिन वितरकों को सुरक्षित होने के लिए 65 करोड़ रुपये का आंकड़ा फिल्म को पार करना होगा। 
ये भी पढ़ें
उर्वशी रौटेला से डर कर अर्जुन रामपाल वाशरूम में छिपे!