उर्वशी रौटेला से डर कर अर्जुन रामपाल वाशरूम में छिपे!
बात कुछ दिनों पुरानी है जो अब सामने आई है। बॉलीवुड के खबरचियों का कहना है कि उर्वशी रौटेला इस कदर अर्जुन रामपाल के पीछे पड़ गईं कि उन्हें वाशरूम में छिपना पड़ा। उर्वशी हॉट हैं लेकिन फिल्में उन्हें नहीं मिल रही हैं इसलिए वे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का ध्यान खींचने के लिए उनसे मेल-मुलाकात करती हैं।
अभी कुछ दिनों पहले एक पार्टी में वे हाजिर थीं। सेलिब्रिटीज़ के साथ सेल्फी लेने का भूत उन पर सवार था। सामने अर्जुन रामपाल दिखाई दिए। उनसे उर्वशी सेल्फी की जिद कर बैठी। अर्जुन पार्टी के मूड में थे, लेकिन उर्वशी का कहा टाल नहीं सके।
थोड़ी देर बाद फिर उर्वशी हाजिर थी। फोटो अच्छी न आने का कहते हुए उन्होंने फिर सेल्फी की जिद की। अर्जुन ने फिर ख्वाहिश पूरी कर दी। इसके बाद जहां अर्जुन, पीछे-पीछे उर्वशी। अर्जुन को कुछ समझ नहीं आया। वे वाशरूम में घुस गए और तभी बाहर निकले जब उर्वशी वहां से चली गईं।