शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. coronavirus Karan Johar and Zoya Akhtar to organize a fundraiser, bollywood and hollywood celebrities to participate in it
Written By
Last Updated : बुधवार, 29 अप्रैल 2020 (16:59 IST)

कोरोना पीड़ितों के लिए फंड जुटाएंगे करण-जोया; शाहरुख-प्रियंका ही नहीं विल स्मिथ-ब्रायन एडम्स भी होंगे कॉन्सर्ट में शामिल

कोरोना पीड़ितों के लिए फंड जुटाएंगे करण-जोया; शाहरुख-प्रियंका ही नहीं विल स्मिथ-ब्रायन एडम्स भी होंगे कॉन्सर्ट में शामिल - coronavirus Karan Johar and Zoya Akhtar to organize a fundraiser, bollywood and hollywood celebrities to participate in it
कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया लगभग थम सी गई है। हाल ही में हॉलीवुड सेलेब्स ने एक ऑनलाइन कॉन्सर्ट का आयोजन कराया था, जिसमें लेडी गागा समेत कई बड़े सेलेब्स ने भाग लिया था। इसके जरिए कोरोना पीड़ितों के लिए करीब 127 मिलियन डॉलर का फंड इकठ्ठा किया गया था। अब खबर है कि बॉलीवुड फिल्ममेकर्स करण जौहर और जोया अख्तर भी ऐसा ही एक कॉन्सर्ट का आयोजन करा रहे हैं। ‘आई फॉर इंडिया’ नाम के इस कैपेंन में बॉलीवुड सेलेब्स के अलावा और कई हॉलीवुड स्टार्स भी शामिल होंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, रितिक रोशन, सैफ अली खान, रणवीर सिंह, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा जैसे कई बॉलीवुड कलाकार इस कॉन्सर्ट में भाग लेंगे।

बॉलीवुड सिंगर्स आशा भोंसले, अरिजीत सिंह, सोनू निगम, श्रेया घोषाल के अलावा संगीतकार विशाल-शेखर, प्रीतम और शंकर-एहसान-लोय भी इस प्रदर्शन में भाग लेंगे। खबर है कि मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा भी इसमें एक परफॉर्मेंस दे सकते हैं।

बॉलीवुड सेलेब्स के अलावा इसमें क्रिकेटर्स भी शामिल होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा दर्शकों से बातचीत करेंगे।
 

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि हॉलीवुड स्टार्स विल स्मिथ, ब्रायन एडम्स और जोनस ब्रदर्स भी इस प्रोग्राम में भाग लेंगे। इसमें सभी स्टार्स से कहा गया है कि वह चार मिनट का वीडियो शेयर करें। इस वीडियो में डांस, गाना, स्पीच या स्टैंडअप शामिल हो सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस वीकेंड में इस कॉन्सर्ट को फेसबुक पर ऑन एयर कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें
सुपुर्द-ए-खाक हुए इरफान खान, कब्रिस्तान में मौजूद रहे दोनों बेटे और पत्नी