शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Samples of 529 Journalists examined in Delhi
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 अप्रैल 2020 (15:37 IST)

दिल्ली में 529 पत्रकारों की Corona संक्रमण की हुई जांच, 3 पॉजिटिव पाए गए : केजरीवाल

Corona Virus
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि हाल में 529 मीडियाकर्मियों के नमूनों की जांच की गई थी, उनमें से 3 के कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

केजरीवाल ने संक्रमित पाए गए मीडियाकर्मियों के जल्द सेहतमंद होने की कामना की। केजरीवाल ने ट्वीट किया, यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि 529 में सिर्फ 3 मीडियाकर्मी संक्रमित पाए गए हैं। आपको मेरी शुभकामनाएं। आपका काम बहुत अहम है, खासकर महामारी के दौरान। जो संक्रमित पाए गए हैं, मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

पिछले हफ्ते दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में काम करने वाले मीडियाकर्मियों की जांच के लिए एक केंद्र स्थापित किया था। इससे पहले मुंबई में 53 पत्रकार संक्रमित पाए गए थे। दिल्ली में मंगलवार तक कोरोना वायरस के 3314 मामले हो गए थे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
प्रेम प्रसंग को लेकर मेरठ में बिजलीकर्मी की गोली मारकर हत्या