कोरोना वायरस : हेल्थ वर्कर्स के लिए होटल देने के बाद अब 45 हजार लोगों को खाना खिलाएंगे सोनू सूद
पूरी दुनिया को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है। कोरोना वायरस की महामारी के बीच बॉलीवुड के कई सेलेब्स लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। सेलिब्रिटी फंड जुटाने से लेकर फ्रंटलाइन पर हेल्थकेयर वर्कर्स को सहायता प्रदान करने तक अपनी क्षमता के हिसाब योगदान दे रहे हैं।
एक्टर सोनू सूद ने कुछ दिनों पहले ही अपने जुहू के होटल को हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए सौंप दिया था। और अब उन्होंने जुहू स्थित होटल की पेशकश करने के बाद जरूरतमंदों की मदद के लिए एक विशेष भोजन और राशन अभियान शुरू किया है। सोनू ने अपने दिवंगत पिता, शक्ति सागर सूद के नाम पर पहल शुरू की है।
इसके तहत मुंबई में 45 हजार लोगों को हर रोज खाना खिलाया जाएगा। सोनू की इस स्कीम का नाम शक्ति आनंदनम है। अभिनेता को लगता है कि लोगों की मदद करना और उन्हें खिलाना बेहद जरूरी है क्योंकि यह समय की जरूरत है और दुख की बात यह है कि कितने लोगों के पास भोजन नहीं है।
सोनू सूद ने एक बयान में कहा, अभी हम सभी कोरोना वायरस के खिलाफ इस कठिन समय में एक साथ हैं। हममें से कुछ लोगों को भोजन और आश्रय की सुविधा है, लेकिन ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने कई दिनों से भोजन नहीं किया है।
यह समय उनके लिए वास्तव में मुश्किल है। इन लोगों की मदद करने के लिए, मैंने अपने पिता के नाम पर एक विशेष भोजन और राशन अभियान शुरू किया है, जिसे शक्ति अन्नदानम कहा जा रहा है। मुझे उम्मीद है कि मैं अधिक से अधिक लोगों की मदद करने में सक्षम हो पाऊं।