बालाजी टेलीफिल्म्स के निर्माण में बने इस शो में पॉपुलर एक्ट्रेस निक्की शर्मा और पर्ल वी पुरी लीड रोल निभा रहे हैं। कई साइड किरदारों को निभाने के बाद अब अपना पहला लीड रोल निभाने जा रहीं निक्की शर्मा अपने इस नए सफर को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

निक्की ने कहा, जब मैंने अपना सफर शुरू किया था, तब मैं बहुत छोटी थी। मैंने एक टैलेंट शो में हिस्सा लेकर अपनी शुरुआत की थी, जहां सोनाली मैम जज थीं। मैं प्रतियोगिता में काफी आगे तक पहुंची थी, और फिर एलिमिनेट होने के बाद यह शो छोड़ने से ठीक पहले मेरी मुलाकात सोनाली मैम से हुई। उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे टेलीविजन में एक्टिंग करनी चाहिए।

निक्की ने आगे बताया, मेरे सभी दोस्त जानते थे कि मैं एक्टिंग या मॉडलिंग के पेशे में जाऊंगी, लेकिन अपने पैरेंट्स को मनाना बड़ा मुश्किल काम था। मैं एक मजबूत शैक्षणिक पृष्ठभूमि से आती हूं और मुझे शोज के ऑडिशन देने के लिए उन्हें बहुत मनाना पड़ा और इसी बात ने मुझे एहसास कराया कि मुझे शोबिज से कितना प्यार है। मुझे 2015 में अपना एक्टिंग ब्रेक मिला और तब से मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक्टिंग हमेशा से मेरा पैशन रहा है और मैंने इसे सेट पर ही कुछ बड़े नामों के साथ काम करते हुए लाइव सीखा है। मैं इससे ज्यादा और क्या कर सकती थी।

जहां नवविवाहिताओं की शादी वाले दिन उनका अपहरण करके ब्रह्मराक्षस को ताकत मिलती है, जिससे वो पूरे शहर पर कहर बरपाता है, वहीं कालिंदी की एकमात्र ताकत है अपने जीवनसाथी अंगद (पर्ल वी. पुरी) के प्रति उसका प्यार। वैसे तो कालिंदी शैतानी दुनिया का सामना करते हुए अपनी सीधी-सादी जिंदगी के रास्ते पर चल रही है, लेकिन अब उसे उन लोगों की रक्षा करने के लिए एक मुश्किल लड़ाई लड़नी होगी, जिनकी वो परवाह करती है।