गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. four more shots please 2 cast wins award at asian content awards of busan fest
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 अक्टूबर 2020 (14:25 IST)

'फोर मोर शॉट्स प्लीज' ने साउथ कोरिया के बुसान एशियन कंटेंट अवार्ड्स 2020 में यह खिताब किया अपने नाम

'फोर मोर शॉट्स प्लीज' ने साउथ कोरिया के बुसान एशियन कंटेंट अवार्ड्स 2020 में यह खिताब किया अपने नाम - four more shots please 2 cast wins award at asian content awards of busan fest
अमेजन प्राइम वीडियो ने बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2020 के एशियन कंटेंट अवार्ड्स में एक रोमांचक उपलब्धि की घोषणा की है। अमेजन ओरिजिनल सीरीज 'फोर मोर शॉट्स प्लीज!' सीजन 2 के स्टार कलाकार कीर्ति कुल्हारी, मानवी गगरू, सयानी गुप्ता और गुरबानी जुडगे ने बेस्ट राइजिंग स्टार श्रेणी में शानदार जीत हासिल की है।

 
यह प्रशंसा इस साल की शुरुआत में घोषित बेस्ट कॉमेडी सीरीज श्रेणी में श्रृंखला के लिए 2020 इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स के नामांकन के रूप में सामने आई है।
 
अमेजन प्राइम वीडियो से भारत मूल की प्रमुख, अपर्णा पुरोहित ने साझा किया, मुझे यह जानकर खुशी और गर्व हो रहा है कि एशियन कंटेंट अवार्ड्स जैसे विश्व स्तर पर प्रशंसित अंतरराष्ट्रीय मंच ने हमारी अमेजन ऑरिजनल सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज को मान्यता दी है और ऐसे महान पुरस्कार के साथ हमारी प्रतिभा को सम्मानित किया है। 
 
उन्होंने कहा, हमारा प्रयास है कि सर्वोत्कृष्ट, भरोसेमंद और प्रामाणिक कहानियां बनाई जा सकें, जो भौगोलिक और सीमाओं के पार यात्रा कर सके और इस तरह की जीत केवल इस तथ्य की पुष्टि करती है कि जो चरित्र और कहानियां हम बना रहे हैं वे वास्तव में प्रकृति में सार्वभौमिक हैं।
 
फोर मोर शॉट्स प्लीज! सीज़न 2 हमारे लिए प्यार का सच्चा परिश्रम रहा है और हमें प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशंस के साथ इस सफलता को साझा करने में खुशी हो रही है, और निश्चित रूप से हमारी शानदार प्रतिभा, जो हर तरह की प्रशंसा के लायक हैं, जिन्होंने हमें चार बेहद यादगार, लेकिन ऐसी महिलाओं का किरदार दिया है जिनसे हम संबंधित महसूस कर सकते है।
 
प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस द्वारा निर्मित, फोर मोर शॉट्स प्लीज! सीजन 2 एकमात्र भारतीय टाइल है जिसने चीन, कोरिया, सिंगापुर, ताइवान, इंडोनेशिया, जापान और थाईलैंड सहित एशिया भर की प्रविष्टियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच, दूसरे एशियन कंटेंट अवार्ड्स 2020 में ख़िताब अपने नाम किया है।
ये भी पढ़ें
अजय देवगन बोले- मुझे लगता है कि 'छलांग' की पूरी स्क्रिप्ट बहुत प्रेरणादायक है