• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Box Office, Yaara Sili Sili, Hindi film
Written By

बॉक्स ऑफिस पर इस शुक्रवार आठ फिल्मों में मुकाबला

बॉक्स ऑफिस पर इस शुक्रवार आठ फिल्मों में मुकाबला - Box Office, Yaara Sili Sili, Hindi film
दिवाली के पूर्व वाला सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर बहुत ठंडा रहता है इसके बावजूद 6 नवम्बर को 8 फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है। वजह साफ है कि छोटी फिल्मों को बड़ी फिल्मों के अभाव में मौका मिल जाता है। 

 
चार्ली के चक्कर में, रन भूमि, यारा सिली सिली, फोर पिलर्स ऑफ बेसमेंट, सॉरी डैडी, फाइनल मैच, कर लो टाइम पास यार और रणबांका फिल्में रिलीज होंगी।
 
इन फिल्मों के प्रति दर्शकों में कितना उत्साह है कि इसका अंदाजा रिलीज के बाद लगेगा, लेकिन माहौल साफ नजर आ रहा है। त्योहार की तैयारियों में व्यस्त दर्शक शायद ही इन फिल्मों को देखने के लिए सिनेमाघरों की ओर रूख करें। 
ये भी पढ़ें
व्हाट्स एप कॉर्नर : चेहरे का जादू