गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Box Office, Munna Michael, Tiger Shroff, Lipstick Under My Burkha
Written By

मुन्ना माइकल का बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा पहला दिन

मुन्ना माइकल का बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा पहला दिन - Box Office, Munna Michael, Tiger Shroff, Lipstick Under My Burkha
टाइगर श्रॉफ और शब्बीर खान की जोड़ी ने हीरोपंती और बागी जैसी सफल फिल्में दी हैं, लिहाजा उनकी ताजा फिल्म 'मुन्ना माइकल' से उम्मीद जागना स्वाभाविक है। इस फिल्म का पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन औसत से थोड़ा बेहतर रहा। उम्मीद थी कि आंकड़ा आठ करोड़ रुपये के पार रहेगा, लेकिन पहले दिन का कलेक्शन 6.65 करोड़ रुपये रहा। 
 
3000 स्क्रीन्स में रिलीज इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, निधि अग्रवाल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। निर्देशक शब्बीर खान ने टाइगर की एक्शन और डांसिंग स्क्ल्सि का अच्छा उपयोग किया है, लेकिन फिल्म को मनोरंजक नहीं बना पाए। फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया मिश्रित है, लेकिन फिल्म समीक्षकों को यह फिल्म पसंद नहीं आई।
 
अभी भी उम्मीद है कि 'मुन्ना माइकल' शनिवार और रविवार के दिन अच्छा प्रदर्शन करेगी। पहला वीकेंड 20 करोड़ रुपये के ऊपर रह सकता है। 
 
मुन्ना माइकल के साथ लिपस्टिक अंडर माय बुरखा भी रिलीज हुई है। बमुश्किल सेंसर के चंगुल से यह फिल्म मुक्त हुई है और रिलीज के पहले ही सुर्खियां इस फिल्म ने बटोर ली थी। यह फिल्म उस दर्शक वर्ग के लिए है जो ऑफबीट और अलग तरह की फिल्म पसंद करता है। 
 
400 स्क्रीन्स में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 1.22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जो कि बहुत कम है। सुबह के मुकाबले शाम को इस फिल्म को ज्यादा दर्शक मिले। संभव है कि पहला वीकेंड पांच करोड़ रुपये के ऊपर रहे। फिल्म समीक्षकों को यह बहुत पसंद आई है। 
 
जग्गा जासूस ने दूसरे सप्ताह में प्रवेश किया है। पहले सप्ताह में इस फिल्म ने 46.29 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म फ्लॉप घोषित हो चुकी है और दूसरे सप्ताह में इस फिल्म से ‍किसी को बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं है। 
ये भी पढ़ें
सोनाक्षी-दिलजीत की फिल्म से लारा दत्ता भी जुड़ीं