शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Lara Dutta, IIFA Awards, Sonakshi Sinha
Written By

सोनाक्षी-दिलजीत की फिल्म से लारा दत्ता भी जुड़ीं

सोनाक्षी-दिलजीत की फिल्म से लारा दत्ता भी जुड़ीं - Lara Dutta, IIFA Awards, Sonakshi Sinha
साल 2000 की 'मिस युनिवर्स' और बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री लारा दत्ता इन दिनों चुनी हुई फिल्मों में ही नजर आती हैं। मां बनने के बाद लारा दत्ता भूपति फिल्म 'फितूर' और 'अज़हर' में नजर आईं। इस साल वह फिर बड़े पर्दे पर वासु भगनानी की फिल्म में दिखाई देंगी, जिसके मुख्य कलाकार सोनाक्षी सिन्हा और दिलजीत दोसांझ होंगे। फिलहाल फिल्म का नाम तय नहीं है। 
फिल्म के बारे में लारा कहती हैं कि हम न्यूयॉर्क में शूट कर रहे हैं और सेट पर पागलपन के साथ अद्‍भुत एनर्जी देखने को मिल रही है। मैं फिल्म में अपने पार्ट को लेकर बहुत उत्सुक हुं। इसके साथ ही हम पहली बार स्टेज रियलिटी पर बन रही फिल्म की शैली को समझ रहे हैं। लारा ने इंटरनेट पर एक पिक्चर शेयर करते हुए लिखा कि पहली बार किरदार के तौर पर ग्रीन कार्पेट पर चलने का अनुभव हुआ। मीडिया वालो और फैंस को उनसे नहीं मिल पाने के लिए सॉरी क्योंकि कैमरा रोल पर था और हम सभी शूट पर थे। 
फिल्म आइफा अवॉर्ड्स के पीछे के काम और सच्चाई पर बनाई गई है। लारा इसमें आइफा के हेड मैनेजमेंट के किरदार में हैं।  फिल्म के मेकर्स फिलहाल एक महत्वपूर्ण रोल के लिए कार्तिक आर्यन और आदित्य रॉय कपूर, जो फिल्म से निकल गए हैं, के बाद एक नया एक्टर ढूंढ रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार की फिल्म बाल-बाल बची