• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Box Office, Freaky Ali, Baar Baar Dekho, Nawazuddin Siddiqui
Written By

Box Office : कैसा रहा 'फ्रीकी अली' का पहला वीकेण्ड?

बॉक्स ऑफिस
फ्रीकी अली के लिए सलमान खान ने अपना नाम भी दिया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका कोई असर नहीं दिखा। पहले दिन से ही यह फिल्म 'बार बार देखो' से पिछड़ गई। कलेक्शन काफी कम रहे। नवाजुद्दीन अच्छे कलाकार जरूर हैं, लेकिन टिकट खिड़की पर भीड़ खींचना अभी उनके बस की बात नहीं है। 
 
'फ्रीकी अली' जैसी फिल्में तभी अच्छा प्रदर्शन करती है जब माउथ पब्लिसिटी अच्‍छी हो, लेकिन इस फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया खास नहीं है।
फिल्म ने पहले दिन 2.55 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 2.85 करोड़ रुपये और तीसरे दिन लगभग 3.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पहला वीकेण्ड लगभग 8.90 करोड़ रुपये का रहा। फिल्म के लिए अब 20 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी मुश्किल लग रहा है। 
 
ये भी पढ़ें
शिल्पा शेट्टी के पति का बर्थडे सेलिब्रेशन (फोटो)