• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shilpa Shetty, Raj Kundra
Written By

शिल्पा शेट्टी के पति का बर्थडे सेलिब्रेशन (फोटो)

शिल्पा शेट्टी
नौ सितम्बर को शिल्पा शेट्टी के पति राज कुन्द्रा का जन्मदिन था और शिल्पा ने राज को सरप्राइज पार्टी दी। खार स्थित रेस्तरां में दी गई पार्टी में रितेश देशमुख, सुनील शेट्टी, शमिता शेट्टी, अनिल कपूर सहित कई लोग आए थे।

 













पार्टी के बाद शिल्पा-राज और उनका बेटा विवान प्राइवेट जेट में दुबई जा पहुंचे जहां बर्थडे का सेलि‍ब्रेशन जारी रहा। शिल्पा ने यह ट्रिप एडवांस में ही प्लान की थी। शिल्पा ने इस कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर शेअर किए हैं। 

















 
ये भी पढ़ें
सलमान को पसंद आया रितेश-नरगिस की फिल्म का ट्रेलर