• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Box Office, Dhishoom, Varun Dhawan, John Abraham
Written By

Box Office : कैसा रहा ढिशूम का पहला दिन

बॉक्स ऑफिस
ढिशूम ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छा व्यवसाय किया। वरुण धवन और जॉन अब्राहम अभिनीत इस फिल्म ने पहले दिन 11.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि शनिवार और रविवार को भी फिल्म के कलेक्शन अच्‍छे रहेंगे। 
 
पहले दिन के कलेक्शन की बात की जाए तो 'ढिशूम' का स्थान छठे नंबर पर है। पहले नंबर पर सुल्तान (36.54 करोड़ रुपये), दूसरे पर फैन (19.20 करोड़ रुपये), तीसरे पर हाउसफुल 3 (15.21 करोड़ रुपये), चौथे पर एअरलिफ्ट (12.35 करोड़ रुपये) और पांचवे पर बागी (11.94 करोड़ रुपये) है। 
 
ढिशूम की कुल लागत 65 करोड़ रुपये है जिसमें से आधी रकम सैटेलाइट राइट्स के जरिये आ चुकी है। बची रकम हासिल करना फिल्म के लिए मुश्किल नहीं है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म फायदे का सौदा साबित होगी। 
ये भी पढ़ें
देखिए अक्षय कुमार की शादी का Exculsive फोटो