शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Box Office, Andhadhun, LoveYatri, Salman Khan, Aayushmann Khurrana
Written By

Box Office : आयुष्मान की 'अंधाधुन' ने सलमान की 'लवयात्री' को बुरी तरह पछाड़ा

बॉक्स ऑफिस
5 अक्टोबर को सलमान खान की फिल्म 'लवयात्री' के सामने आयुष्मान खुराना की 'अंधाधुन' रिलीज हुई। रिलीज के पहले कहा जा रहा था कि लवयात्री आगे रहेगी क्योंकि इसका प्रचार सलमान खान ने किया है, क्योंकि इसका म्युजिक हिट है, क्योंकि आयुष शर्मा को लोग पसंद कर रहे हैं, लेकिन ये सब पूर्वानुमान झूठे साबित हुए। 
 
आयुष्मान की फिल्म 'अंधाधुन' पहले दिन से आगे रही और बाद में इस फिल्म ने लवयात्री को मीलों पीछे छोड़ दिया। अंधाधुन ने पहले सप्ताह में 27.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे वीकेंड पर यह फिल्म 14.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही। दस दिनों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 41.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और यह 50 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है। फिल्म को अब हिट कहा जा सकता है। 
 
दूसरी ओर लव यात्री पहले सप्ताह में नौ करोड़ के आसपास ही कलेक्शन कर पाई। दूसरे सप्ताह में यह फिल्म ज्यादातर थिएटर्स से बाहर हो गई। फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 12-13 करोड़ रुपये के आसपास सिमट जाएगा। लवयात्री का बॉक्स ऑफिस पर सफर सुनहरा नहीं रहा। 
ये भी पढ़ें
डेनियल क्रेग की बजाय रिचर्ड मेडन बनेंगे अगले जेम्स बॉण्ड!