अमिताभ, धर्मेंद्र समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने जगदीप को किया याद
दिग्गज अभिनेता जगदीप का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। जगदीप के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। फिल्म शोले में सह-अभिनेता रहे अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र समेत फिल्म जगत की कई हस्तियों ने अभिनेता जगदीप के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जगदीप कॉमेडी के अपने अनूठे अंदाज के लिए मशहूर थे।
सूरमा भोपाली के नाम से मशहूर हुए जगदीप के साथ अमिताभ बच्चन ने शोले और शहंशाह फिल्म में काम किया था। अमिताभ ने कहा कि जगदीप ने अभिनय की अपनी अनूठी शैली विकसित की थी।
अमिताभ बच्चन ने कहा, अभिनेता ने अभिनय की अपनी एक अनूठी शैली बनाई थी…मुझे कई फिल्मों में उनके साथ काम करने का सम्मान मिला था…इनमें से दर्शकों की नजरों में सबसे महत्वपूर्ण शोले और शहंशाह है।
अभिनेता धर्मेंद्र ने कहा कि जगदीप के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। उन्होंने कहा, मैं बहुत-बहुत दुखी हूं। मैंने कुछ फिल्मों में उनके साथ काम किया। वह न केवल कॉमेडियन थे बल्कि एक प्रतिभाशाली अभिनेता भी थे। उनके जैसे अभिनेता को भुलाया नहीं जा सकता।
गीतकार जावेद अख्तर ने सलीम खान के साथ मिलकर 'शोले' की कहानी लिखी थी और उसमें जगदीप का किरदार एक ऐसे शख्स पर आधारित था, जिसे वह भोपाल में जानते थे। उन्होंने कहा कि जगदीप ने इस किरदार में जान फूंक दी और इसे मशहूर बना दिया। जावेद अख्तर ने कहा, उन्होंने भोपाली जुबां पर कड़ी मेहनत की और इसे बेहतरीन तरीके से निभाया।
जगदीप का वास्तविक नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था और उन्होंने सिनेमा की दुनिया में बाल कलाकार के रूप में अपनी शुरुआत बी आर चोपड़ा की बतौर निर्देशक पहली फिल्म अफसाना से की थी और इसके बाद वह भाभी और बरखा जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका में सामने आए।
इसके बाद शम्मी कपूर अभिनीत फिल्म ब्रह्मचारी से हास्य कलाकार के रूप में दर्शकों के सामने आए। कॉमेडी फिल्में गली गली चोर है (2012) और लाइफ पार्टनर (2009) में जगदीप के साथ काम करने वाले पटकथा लेखक रूमी जाफरी ने कहा कि अभिनेता के साथ उनका रिश्ता काम से भी कहीं आगे का था।
जाफरी ने कहा, वह मेरे लिए परिवार की तरह थे। भोपाल से मुंबई आने से पहले मैं कुछ दिनों तक उनके घर में रुका। वह बेहद प्यारे इंसान थे। पर्दे पर उनकी छवि एक हास्य कलाकार की थी लेकिन असल जिंदगी में वह गंभीर, विचारशील व्यक्ति थे। वह सम्मानित शख्सियत थे।
फिल्मकार महेश भट्ट ने टि्वटर पर 'शानदार अभिनेता' को याद किया। भट्ट ने लिखा, वह हमारे आसमान के इंद्रधनुष थे। हमारी जिंदगी को ठहाकों से भर दिया। अलविदा सर।
Extremely saddened by the news of Jagdeep ji’s demise.
I had the good fortune to share screen space with him in Rishtey, such wonderful comic timing, in his inimitable style and an even more wonderful human being pic.twitter.com/1If675uKkZ
— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) July 9, 2020
जगदीप के पोते मीजान के साथ हाल ही में हंगामा 2 में काम करने वाली शिल्पा शेट्टी ने 2002 में आई फिल्म रिश्ते में अभिनेता के साथ किए काम को याद किया था। शेट्टी ने ट्वीट किया, जगदीप जी के निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं। मुझे ‘रिश्ते’ में उनके साथ काम करने का सौभाग्य मिला, अपने अनोखे अंदाज में हास्य की शानदार टाइमिंग और उससे भी कहीं अधिक एक बेहतरीन इंसान।
जगदीप साहब एक महान कलाकार थे। मैं भाग्यशाली थी कि मुझे उनके साथ कुछ फिल्मों में काम करने का मौका मिला। सूरमा भोपाली जैसी उनकी कुछ भूमिकाएं हमेशा के लिए याद की जाएंगी। जावेद और उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
माधुरी दीक्षित ने कहा, उन्होंने हमें ब्लैक एंड व्हाइट युग की मजेदार कहानियां सुनाई। दशकों तक हंसाने और मनोरंजन करने के लिए आपका शुक्रिया। जावेद और उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।
अभिषेक बच्चन ने भी अभिनेता को याद किया। वहीं, आशुतोष गोवारिकर ने कहा कि जगदीप का शोले फिल्म का डायलॉग 'पैसे? ऐसे कैसे पैसे मांग रहे हो', ऐसा डायलॉग है जिसे वह आज भी बोलते हैं।
अजय देवगन, मनोज वाजपेयी, आयुष्मान खुराना, संजय मिश्रा, जॉनी लीवर, हंसल मेहता समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी सोशल मीडिया पर जगदीप को श्रद्धांजलि दी।