शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan wont go to OTT, filmmaker friend discloses why
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 जुलाई 2020 (16:53 IST)

सलमान खान की फिल्म नहीं होगी डिजिटली रिलीज, फिल्ममेकर ने बताई बड़ी वजह

सलमान खान की फिल्म नहीं होगी डिजिटली रिलीज, फिल्ममेकर ने बताई बड़ी वजह - Salman Khan wont go to OTT, filmmaker friend discloses why
कोरोना वायरस के चलते लंबे समय से सिनेमाघर बंद हैं। ऐसे में अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, अक्षय कुमार, वरुण धवन और आलिया भट्ट जैसे कई बड़े स्टार्स की फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का रुख कर रही हैं। लेकिन सलमान खान डिजिटल स्पेस में अपनी फिल्में रिलीज करने को तैयार नहीं हैं, यहां तक कि वह वेब सीरीज भी करने के इच्छुक नहीं हैं। एक एंटरटेनमेंट पोर्टल ने सलमान खान के एक करीबी दोस्त और फिल्ममेकर के हवाले से यह दावा किया है।

फिल्ममेकर ने बताया कि भाई की फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नहीं जा सकती हैं। उनके फैंस इसकी इजाजत नहीं देंगे। वे उनकी फिल्मों को बड़े पर्दे के अलावा कहीं भी देखना पसंद नहीं करते हैं। उनका कोई भी प्रोड्यूसर्स इस बारे में सोच भी नहीं सकता। उनकी दो फिल्में ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ और ‘कभी ईद कभी दिवाली’ अंडर प्रोडक्शन हैं और इसे सलमान खान खुद प्रोड्यूस कर रहे हैं। यहां तक कि उनकी तीसरी फिल्म की स्क्रिप्ट लॉकडाउन के दौरान लिखी जा चुकी है, जो उनके प्रोडक्शन हाउस के तले बन रही है। उनकी फिल्में कभी डिजिटली रिलीज नहीं होंगी।

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि सलमान खान का वेब सीरीज करने का भी इरादा नहीं है। जबकि अक्षय कुमार और आमिर खान जैसे A लिस्टर स्टार्स कर रहे हैं।
 

बता दें, शाहरुख खान डिजिटल स्पेस में बतौर प्रोड्यूसर वह काफी सक्रिय हैं। उनके द्वारा बनाई गई दो वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी हैं। वहीं, सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, आर माधवन जैसे कई एक्टर्स वेब सीरीज में अपना जलवा बिखेर चुके हैं। अब, अभिषेक बच्चन ‘ब्रीद: इनटू द शैडोज’ के साथ डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
आयुष्मान खुराना ने पंचकुला में खरीदा घर, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!