मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Bobby Deol, Gupta, DJ, Sunny Deol
Written By

बॉबी देओल बने डीजे... उड़ गई हंसी

बॉबी देओल
बॉबी देओल के लिए इस समय कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है। फिल्मों में उनका करियर लगभग खत्म हो गया है। सनी देओल कब से बोल रहे हैं कि वे बॉबी के लिए फिल्म बनाएंगे, लेकिन अब वे अपने बेटे की फिल्म में व्यस्त हो गए हैं और बॉबी को लेकर अब तक फिल्म घोषित नहीं हुई है। 
 
अपने करियर को रुका देख बॉबी ने डीजे बनने की सोची। वैसे भी उन्हें डक्षजे बनने का शौक है। दिल्ली के एक क्लब में वे सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में डीजे बने। बॉबी के नाम पर ऊंचे दाम में टिकट बेचे गए।
बॉबी ने वहां पर अपनी फिल्म 'गुप्त' के गाने बजाए। जब बार-बार गुप्त के ही गाने बजे तो लोग निराश हो गए। उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे। मामला बिगड़ गया और बॉबी वहां से चुपचाप निकल गए। अब बॉबी के किस्से सुना कर लोग उनकी हंसी उड़ा रहे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
First Look...इमरान हाशमी की फिल्म 'कैप्टन नवाब' का