बिग बॉस फेम अर्शी खान की कार का दिल्ली में हुआ एक्सीडेंट
बिग बॉस फेम और टीवी एक्ट्रेस अर्शी खान को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। खबरों के अनुसार अर्शी खान का दिल्ली में एक्सीडेंट हो गया है। इसके बाद एक्ट्रेस को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।
अर्शी खान हाल ही में दिल्ली में शूटिंग कर रही थीं। खबरों के अनुसार दिल्ली के मालवीय नगर के पास अर्शी खान की कार का एक्सीडेंट हो गया। इस बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
बता दें कि अर्शी खान ने बिग बॉस 14 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की थी। वह बिग बॉस 11 का भी हिस्सा रह चुकी हैं। अर्शी खान विश, इश्क मेंमरजावां और सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल जैसे कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं।
इसके अलावा अब अर्शी खान अब बड़े पर्दे पर भी धमाल मचाने वाली हैं। अर्शी खान फिल्म 'त्राहिमाम' से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। अर्शी खान की डेब्यू फिल्म का निर्देशन दुष्यंत प्रताप सिंह ने किया है। इस फिल्म में पंकज बेरी, राजू खेर और आदि ईरानी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।