Bigg Boss 14 : डॉक्टर बनकर घर में एंट्री करेंगी सनी लियोनी, धमाकेदार प्रोमो आया सामने
बिग बॉस 14 का शनिवार का एपिसोड़ काफी धमाकेदार होने वाला है। इस वीकेंड का वार में घर में कुछ गेस्ट नजर आने वाले हैं। इन मेहमानों की लिस्ट सबसे पहला नाम सनी लियोनी का है। नए साल पर सनी लियोनी 'बिग बॉस 14' के घर में एंट्री करने जा रही हैं।
'बिग बॉस 14' का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसमें सनी लियोनी अपने फैंस को एक संदेश देती नजर आ रही हैं। प्रोमो में सनी लियोनी कह रही हैं कि, 'हैलो बिग बॉस...। आप कैसे हैं? बिग बॉस और उनके घरवालों की सेहत का पूरा चेकअप करने के लिए डॉक्टर सनी लियोनी आ रही है। आपका और मेरा मिलना अब फिक्स हो चुका है। मैं शनिवार को आप और बिग बॉस से मिलने आ रही हूं।'
वहीं प्रोमो में अर्शी से कहती नजर आ रही हैं कि वह घर का कोई काम नहीं करेंगी और इसके लिए कोई उन्हें फोर्स भी नहीं करेगा। अर्शी ने कहा, मैं नहीं करूंगी कोई काम और किसी के अब्बा में दम नहीं है कि मुझसे काम करवा ले।
इसपर रुबीना कहती हैं कि ये सब झूठी धमकियां हैं। इसके बाद अर्शी कहती हैं, आप लोगों की दिक्कत ही यही है कि इस सीजन में आपने खेल को सीरियसली लिया ही नहीं। इसके बाद वह रुबीना के लिए कहती हैं, अब मेरी सीधी दिक्कत रुबीना दिलैक के साथ है। अब मैं देखती हूं कि कौन उसकी बातों में आता है।
'बिग बॉस 14' का प्रोमो सामने आने के बाद सनी लयोनी के फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है। कोरोनावायरस आउटब्रेक के बाद से सनी लियोनी किसी भी टीवी शो में नहीं नजर आईं हैं। ऐसे में सनी लियोनी का बिग बॉस 14 के घर में आना फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।
बता दें कि सनी लियोनी बिग बॉस सीजन 5 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर नजर आई थीं। इस शो के दौरान सनी लियोनी ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। बिग बॉस में आने के बाद सनी लियोनी रातों रात एक बड़ी स्टार बन गई थीं। सनी लियोनी की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफ हो गया।