रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Bigg Boss 14 announces its grand premiere date
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 सितम्बर 2020 (16:22 IST)

Bigg Boss 14: इस दिन होगा बिग बॉस 14 का ग्रैंड प्रीमियर, सलमान बोले- इस बार उड़ेगा टेंशन का फ्यूज

Bigg Boss 14: इस दिन होगा बिग बॉस 14 का ग्रैंड प्रीमियर, सलमान बोले- इस बार उड़ेगा टेंशन का फ्यूज - Bigg Boss 14 announces its grand premiere date
(Photo : Instagram/Screenshot of BB14 promo shared by Colors TV)
सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 14 का नया प्रोमो रिलीज हुआ गया है। इसके साथ ही मेकर्स ने शो के प्रीमियर डेट का भी खुलासा किया है। चैनल ने बताया कि शो का आगाज 3 अक्टूबर को टेलीविजन पर रात 9 बजे होगा।

प्रोमो शेयर करते हुए चैनल ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘2020 की हर प्रॉब्लम को चकनाचूर करने आ गया है बिग बॉस! BB14 ग्रैंड प्रीमियर 3 अक्टूबर शनिवार रात 9 बजे सिर्फ कलर्स पर।’

प्रोमो में सलमान कहते नजर आ रहे हैं, ‘बोरडम होगा चकनाचूर, टेंशन का उड़ेगा फ्यूज, स्ट्रेस का बजेगा बैंड, होपलेसनेस की बजेगी पुंगी। अब सीन पलटेगा। क्योंकि बिग बॉस देगा 2020 का जवाब।’ प्रोमो में सलमान खान ने मास्क पहना हुआ है और उनके हाथ और पैर जंजीरों से बंधे हुए हैं और उसे तोड़ते हैं।



शो में जैस्मीन भसीन, अली गोनी, एजाज खान, सारा गुरपाल, नेहा शर्मा, पवित्रा पुनिया, नैना सिंह, निक्की तम्बोली, निशांत मल्खानी के शामिल होने की खबर है। अभी तक कोई ऑफिशियल लिस्ट जारी नहीं की गई है लेकिन इन प्रतिभागियों के नाम चर्चा में हैं।
ये भी पढ़ें
फिल्म 'इंदु की जवानी' का टीजर रिलीज, डेट पर जाने को तैयार कियारा आडवाणी