बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. this reason nia sharma backs out of salman khans show bigg boss 14
Written By
Last Updated : गुरुवार, 10 सितम्बर 2020 (14:27 IST)

निया शर्मा ने इस वजह से किया 'बिग बॉस 14' से किनारा!

निया शर्मा ने इस वजह से किया 'बिग बॉस 14' से किनारा! - this reason nia sharma backs out of salman khans show bigg boss 14
सलमान खान के पॉपुलर शो ‍बिग बॉस के 14वें सीजन सीजन की शुरूआत जल्द होने वाली है। शो के अक्टूबर से शुरू होने की खबरें हैं। शो में कौन-कौन हिस्सा लेगा इसे लेकर कई नाम सामने आ रहे हैं। इसमें एक नाम एक्ट्रेस निया शर्मा का भी था। हालांकि, अब खबरें हैं कि निया शर्मा अब बिग बॉस से पीछे हट गई हैं।

 
खबरों की मानें तो निया शर्मा शो के फॉर्मेट को लेकर थोड़ा हिचकिचा रही हैं, जिस तरह से शो में कन्ट्रोवर्सी क्रिएट की जाती हैं। निया इस तरह की इमेज बनाने को लेकर श्योर नहीं हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि निया शर्मा शो में एंट्री लेती हैं या नहीं। 
बता दें कि बिग बॉस 14 में भी कोरोनावायरस के कारण कई सावधानियों को भी बरता जाएगा। इस साल सोलिब्रिटिज को घर में प्रवेश करने से पहले कोविड टेस्ट करवाना होगा। कहा जा रहा है कि इस बार शो में कुछ इंटरेस्टिंग देखना को मिलेगा। साथ कंटेस्टेंट लग्जरी आइटम्स का भी मजा उठा पाएंगे।
 
शो को इस बार भी सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। शो का पहला प्रोमो भी रिलीज कर दिया जा चुका है। शो में पवित्रा पुनिया, आकांक्षा पुरी, निशांत मलखानी, एजाज खान, नैना सिंह, कुमार जानू, विवियन डिसेना के आने को लेकर खबरें हैं।