• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Bhumi Pednekar launches The Bhumi Foundation to save the environment
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 14 अक्टूबर 2023 (12:06 IST)

पर्यावरण बचाने के लिए भूमि पेडनेकर ने उठाया अहम कदम, लॉन्च किया 'द भूमि फाउंडेशन'

पर्यावरण बचाने के लिए भूमि पेडनेकर ने उठाया अहम कदम, लॉन्च किया 'द भूमि फाउंडेशन' | Bhumi Pednekar launches The Bhumi Foundation to save the environment
The Bhumi Foundation : अपनी बहुमुखी एक्टिंग, शानदार प्रदर्शन, नेक सामाजिक कार्यों व पर्यावरण के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के लिए मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस और क्लाइमेट वॉरियर भूमि पेडनेकर ने सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने आधिकारिक तौर पर 'द भूमि फाउंडेशन' की वेबसाइट लॉन्च की है, जो एक गैर-लाभकारी समर्थक मंच है। यह प्लेटफॉर्म पर्यावरण से जुड़े मुद्दों से निपटने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर काम करता है।
 
भूमि पेडनेकर के मन में इस प्लैनेट को लेकर गहरा जुनून बसता है, वह सोशल मीडिया पर 'क्लाइमेट वॉरियर' नाम से एक समर्थक प्लेटफॉर्म भी संचालित करती हैं, जिसका उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण की जरूरत के बारे में शिक्षित करना है। भूमि फाउंडेशन का लॉन्च पृथ्वी के प्रति इस अभिनेत्री के गहरे और अटूट समर्पण का प्रमाण है।
 
यह प्लेटफॉर्म व्यक्तियों और एनजीओ के नेतृत्व में जलवायु परिवर्तन से जुड़ी परियोजनाओं की फंडिंग जुटाने, जलवायु से संबंधित पॉडकास्ट और वृत्तचित्रों का निर्माण करने, जलवायु जागरूकता कार्यक्रमों का सहयोग वसमर्थन करने तथा पर्यावरण के प्रति सचेत स्टार्टअप्स में निवेश करने की दिशा में काम करेगा। असली परिवर्तन लाने तथा हमारे देश में प्रदूषण व कार्बन फुटप्रिंट का बुरा असर घटाने के लिए संगठनों और जलवायु संरक्षणकर्ताओं के हाथ मजबूत करना इस मंच का लक्ष्य है।
 
भूमि पेडनेकर ने इस नए प्रयास को लेकर अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, मुझे 'द भूमि फाउंडेशन' के लॉन्च की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इस साल, अपने जन्मदिन पर, मैंने इस कॉन्सेप्ट का सफर शुरू किया कि मैं अपने प्लैनेट की मदद कैसे कर सकती हूं, और आज 'द भूमि फाउंडेशन' लॉन्च करते हुए मुझे बड़ा आनंद आ रहा है। मुझे उम्मीद है कि इस फाउंडेशन के माध्यम से क्लाइमेट को लेकर पूरे भारत में जागरूकता पैदा होगी और आशा करती हूं कि ठोस बदलाव लाने के लिए सही व्यक्तियों और समुदायों को सशक्त बनाया जा सकेगा।
 
उन्होंने कहा, इस प्लैनेट के प्रति असीम आभार और प्यार के बल पर, भूमि फाउंडेशन के माध्यम से उन लोगों को सशक्त बनाने में अपने सामूहिक प्रयासों, संसाधनों और जुनून को शामिल करना हमारा लक्ष्य है, जिन्होंने पृथ्वी और हमारे देश की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है। इस प्लेटफॉर्म को लेकर मेरा विजन यह है कि ऐसे जलवायु संरक्षणकर्ताओं और पर्यावरण समर्थकों की सेना जुटाई जाए, जो पर्यावरण का संरक्षण करने तथा एक ज्यादा सस्टेनेबल दुनिया बनाने का समान लक्ष्य साझा करते हैं। इस नई यात्रा पर निकलने के साथ, मैं सभी को आमंत्रित करती हूं कि वे पृथ्वी को बचाने में अपना हाथ बंटाएं।
 
अपने प्लैनेट को लेकर भूमि पेडनेकर के प्रेम और पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनके समर्पण को पहले ही वैश्विक मान्यता मिल चुकी है। यह अभिनेत्री यूएनडीपी इंडिया के सतत विकास लक्ष्यों की प्रथम नेशनल एडवोकेट और हीलिंग हिमालयाज की गुडविल एम्बेसडर हैं। बता दें कि हीलिंग हिमालयाज एक गैर सरकारी संगठन है, जो इस पर्वत श्रृंखला को साफ-सुथरा बनाए रखता है और इसके इकोसिस्टम की रक्षा करता है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
मिलन लुथरिया की 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' के हर एपिसोड में होगा दिलचस्प ट्विस्ट