रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bhumi pednekar film durgavati name changed to durgamati
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 नवंबर 2020 (17:10 IST)

भूमि पेडनेकर की 'दुर्गावती' का बदला नाम, इस दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

भूमि पेडनेकर की 'दुर्गावती' का बदला नाम, इस दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज - bhumi pednekar film durgavati name changed to durgamati
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की अपकमिंग फिल्म 'दुर्गावती' का नाम बदलकर 'दुर्गामती' कर दिया गया है। यह फिल्म पिछले काफी समय से चर्चा में है और यह फिल्म तेलुगू सुपरहिट फिल्म 'भागमती' का हिन्दी रीमेक है।

 
भूमि पेडनेकर ने अपनी इस फिल्म का पोस्टर बदले हुए नाम के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है। एक्ट्रेस ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'आ रही है...दुर्गामती।' इस पोस्टर में भूमि काफी इंटेंस लुक में आइने से देखती नजर रही हैं। 
 
भूमि की यह ‍फिल्म कोरोना वायरस के चलते थियेटर की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। यह हॉरर- थ्रिलर फिल्म 11 दिसंबर को एमेजन प्राइम पर रिलीज होगी।
 
ओरिजनल तेलुगू फिल्म में अनुष्का शेट्टी लीड रोल में थीं। उसमें उन्होंने एक आईएएस अधिकारी का किरदार निभाया था जिनके भीतर एक रानी की आत्मा दाखिल हो जाती है। इससे पहले भी भूमि पेडनेकर ने फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया था जिसमें फिल्म का नाम 'दुर्गावती' लिखा हुआ था।
 
इस फिल्म में भूमि पेडनेकर के अलावा अरशद वारसी, माही गिल, जिशू सेनगुप्ता और करण कपाड़िया भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म को अक्षय कुमार और भूषण कुमार प्रड्यूस कर रहे हैं। फिल्म को अशोक ने डायरेक्ट किया है।