बुधवार, 11 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. before the world television premiere of 83 pankaj tripathi revealed why were there tears in the eyes
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 11 मार्च 2022 (17:36 IST)

फिल्म 83 के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के पहले पंकज त्रिपाठी ने बताया- 'क्यों निकले थे उनकी आंखों से आंसू'

फिल्म 83 के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के पहले पंकज त्रिपाठी ने बताया- 'क्यों निकले थे उनकी आंखों से आंसू' - before the world television premiere of 83 pankaj tripathi revealed why were there tears in the eyes
बॉलीवुड के कुछ ऐसे प्रख्यात चेहरे जो नायक तो नही लेकिन जब भी पर्दे पर आते हैं अच्छे अच्छे हीरो की छुट्टी कर देते हैं। फिल्मों में अलग–अलग किरदार करके ही ये लूट लेते हैं सारी लाइम लाइट और बन जाते हैं सब के चहेते। ऐसे ही एक अभिनेता है पंकज त्रिपाठी। अपनी जादुई अदाकारी से करोड़ों दिलों में बसनेवाले पंकज त्रिपाठी का हर काम कमाल का है।

 
पंकज त्रिपाठी ने कबीर खान की 83 फिल्म में एक यादगार किरदार निभाया है। थिएटर में रिलीज के बाद अब यह फिल्म टेलीविजन पर प्रीमियर होने के लिए तैयार हैं। फिल्म टीवी चैनल स्टार गोल्ड पर प्रसारित की जाएगी। फिल्म में पीआर मानसिंह का अहम किरदार निभा चुके एक्टर पंकज त्रिपाठी इस बात से बेहद खुश हैं। 
 
इस नायाब सफर के बारे में पंकज कहते हैं, 83 फिल्म में काम करना मेरे लिए एक भावनात्मक सफर जैसे था। जब मैं स्क्रिप्ट पढ़ रहा था तब कही जगहों पर मेरे आंखों में आसूं भी थे। मैं कपिल देव और उनकी पूरी टीम के इस ऐतिहासिक सफर से बेहद प्रभावित हूं। और मैं निश्चित था कि मैं इस प्रतिष्ठित फिल्म का हिस्सा जरूर बनूंगा। 
 
फिल्म में पीआर मानसिंह का किरदार के बारे में बताते हुए पंकज त्रिपाठी ने कुछ बाते बताई। उन्होंने कहा कि मैंने इस फिल्म में पीआर मन सिंह जी का रोल निभाया हैं। इंडिया प्लेयर्स के बारे में जानता तो हैं लेकिन इनके बारे में नहीं। क्योंकि इतिहास में उनके बारे में ज्यादा कुछ जानकारी हैं ही नहीं। लेकिन उनकी कड़ी मेहनत भी इस ऐतिहासिक विश्वकप के जीत में बहुत महत्वपूर्ण थी। 
 
उन्होंने कहा, मैने एक पूरा दिन मानसिंह जी के साथ हैदराबाद में उनके घर पर बिताया। हम सुबह से लेकर शाम तक साथ में थे। हमने साथ में खाना खाया । उनका एक व्यक्तिगत क्रिकेट म्यूजियम हैं, जो बहुत खूबसूरत हैं। उनके पास एक ऐसा कमरा हैं जो सिर्फ क्रिकेट पर समर्पित हैं। वो वाकई इस खेल को बहुत प्यार करते हैं और उन्होंने हैदराबाद क्रिकेट को लेकर किताबे भी लिखी।
 
पंकज त्रिपाठी ने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ये फिल्म सीधे स्टार गोल्ड पर 20मार्च रात 8 बजे दिखाई जाएगी। जहा पर पूरा हिन्दुस्तान इस अविस्मरणीय, अद्भुत और ऐतिहासिक जीत का हिस्सा बनेंगा।