बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bawaal actor varun dhawan talks about his future collaboration with sajid nadiadwala
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : शुक्रवार, 28 जुलाई 2023 (11:49 IST)

वरुण धवन बोले- 'बवाल', साजिद नाडियाडवाला के साथ अब तक की सर्वश्रेष्ठ फिल्म

वरुण धवन बोले- 'बवाल', साजिद नाडियाडवाला के साथ अब तक की सर्वश्रेष्ठ फिल्म | bawaal actor varun dhawan talks about his future collaboration with sajid nadiadwala
varun dhawan: वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'बवाल' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रियां मिल रही है। साजिद नाडियाडवाला निर्मित फिल्म बवाल प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है।
 
वरुण धवन ने साजिद नाडियाडवाला के साथ इससे पहले ढिशूम और जुड़वा 2 जैसी फिल्मों में काम किया है। वहीं अब वरुण ने साजिद नाडियाडवाला के साथ काम करने के अनुभव को साझा किया है। वरुण ने भविष्य में साजिद संग दोबारा काम करने को लेकर भी बात की।
 
वरुण धवन ने कहा, बवाल साजिद सर के साथ मेरी तीसरी फिल्‍म है, जो सबसे खास है। शुरुआत से उन्होंने कहा था कि फिल्म बवाल वैश्विक प्रभाव पैदा करेगी, और अब इसे दुनिया भर के चार्ट में शीर्ष पर देखना आश्चर्यजनक है। उनका हमेशा मानना था कि यह अब तक की मेरी सबसे अच्छी भूमिका हो सकती है।
 
उन्होंने कहा, इस फिल्म में मेरा एक अनदेखा पक्ष सामने आया है, जो दर्शकों ने पहले नहीं देखा है। मेरे पिता (डेविड धवन) साजिद सर से प्यार करते हैं, और उन्होंने हमेशा बड़ी और बेहतर चीजों के लक्ष्य के लिए एक-दूसरे को प्रेरित किया है। मुझे यकीन है कि भविष्य में, आप मुझे साजिद सर की किसी और बड़ी फिल्म में वापस देखेंगे।
Edited By : Ankit Piplodiya