बजरंगी भाईजान का मुनाफा किसानों के साथ बांटेंगे सलमान!
सलमान खान को दिलदार आदमी कहा जाता है। कई लोगों की वे मदद कर चुके हैं। खबर है कि वे बजरंगी भाईजान के मुनाफे का कुछ हिस्सा किसानों के साथ बांटना चाहते हैं। फिल्म के को-प्रोड्यूसर रॉकलाइन वेंकटेश भी इस कदम में सलमान के साथ हैं।