बधाई के लायक है बधाई हो का बॉक्स ऑफिस पर पहला सप्ताह
आयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म 'बधाई हो' के बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था कि पहले सप्ताह में यह फिल्म इतना शानदार प्रदर्शन करेगी। ट्रेलर से यह तो पता था कि फिल्म अच्छा व्यवसाय करेगी, लेकिन यह कहना मुश्किल था कि सौ करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद जागेगी।
जिस तरह से पहले सप्ताह में फिल्म ने प्रदर्शन किया है उसे देख कहा जा सकता है कि फिल्म सौ करोड़ क्लब तक जा सकती है। दिवाली पर 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' रिलीज होने वाली है और उसके पहले कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं होगी जिसका पूरा फायदा बधाई हो को मिलेगा।
फिल्म ने पहले सप्ताह में गुरुवार 7.35 करोड़, शुक्रवार 11.85 करोड़, शनिवार 12.80 करोड़ रुपये, रविवार 13.70 करोड़ रुपये, सोमवार 5.65 करोड़ रुपये, मंगलवार 5.50 करोड़ रुपये, बुधवार 5 करोड़ रुपये और गुरुवार को लगभग पांच करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह से पहले सप्ताह (या आठ दिन क्योंकि फिल्म दशहरे के कारण गुरुवार रिलीज हुई थी) में फिल्म ने लगभग 66 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
बड़े शहरों और मल्टीप्लेक्स में यह फिल्म बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। आयुष्मान ने अक्टोबर महीने में अंधाधुन और बधाई हो दो हिट फिल्में दे दी हैं।