शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Baahubali 2, Sridevi, Ramya Krishnan, S.S. Rajamouli
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 मई 2017 (14:32 IST)

श्रीदेवी ने क्यों ठुकराई बाहुबली 2

बाहुबली 2
बहुत कम लोग जानते हैं कि निर्देशक एसएस राजामौली ने जब 'बाहुबली' बनाने का फैसला किया तो फिल्म का अति महत्वपूर्ण किरदार शिवागामी के लिए उनके दिमाग में श्रीदेवी का ही नाम आया। शिवागामी इस फिल्म के सबसे सशक्त किरदार में से एक है। 
 
जब उन्होंने श्रीदेवी को रोल ऑफर किया तो श्रीदेवी को भूमिका पसंद आई। बात फीस तक पहुंची तो श्रीदेवी ने छ: करोड़ रुपये मांगे। पहले से ही महंगी फिल्म बना रहे राजामौली कलाकारों को ज्यादा रकम देने के मूड में नहीं थे। फिर छ: करोड़ रुपये की रकम तो बहुत ज्यादा हो जाती है। प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण जैसी वर्तमान स्टार एक्ट्रेस को भी नहीं मिलती। 
 
राजामौली ने श्रीदेवी से फीस कम करने को कहा, लेकिन श्रीदेवी तैयार नहीं हुईं। आखिरकार श्रीदेवी को लेने का इरादा राजामौली को छोड़ना पड़ा। उन्होंने राम्या कृष्णन को यह रोल ऑफर किया। राम्या ने बेहतरीन अभिनय के साथ यह भूमिका निभाई। राम्या ने यह भूमिा निभाने के लिए ढाई करोड़ रुपये ही लिए। अब बाहुबली भारतीय सिनेमा की सबसे अधिक आय करने वाली फिल्म बन गई है। शायद श्रीदेवी पछता रही होंगी। 
ये भी पढ़ें
टाइगर पहुंच गए मैगजीन खरीदने... जमा हो गए फैंस