रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Baahubali 2, Shah Rukh Khan, Rajamouli
Written By

'बाहुबली 2' में दिखाई देगा यह 'खान'

बाहुबली 2
28 अप्रैल को बाहुबली 2 प्रदर्शित होने जा रही है और इस फिल्म का इंतजार सिने प्रेमी बेसब्री से कर रहे हैं। खबर है कि इस फिल्म का वजन बढ़ाने के लिए बाहुबली के निर्देशक राजामौली अपनी फिल्म से शाहरुख खान को जोड़ना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि शाहरुख फिल्म में कैमियो करें। फिलहाल वे शाहरुख को मनाने में लगे हुए हैं। 
बाहुबली 2 रिलीज होने में ज्यादा वक्त नहीं है, लेकिन यदि शाहरुख मान जाते हैं तो उनका रोल फिल्म से जोड़ा जा सकता है। फिलहाल किंग खान ने हां या नहीं कहा है। 
 
गौरतलब है कि राजामौली अपनी आगामी फिल्म में शाहरुख खान को लेना चाहते हैं। शाहरुख भी उनके साथ काम करना चाहते हैं। राजामौली शुरुआत 'बाहुबली 2' से करना चाहते हैं। 
 
राजामौली का अग्ला प्रोजेक्ट 'महाभारत' पर आधारित है जिसमें रजनीकांत सहित कई बड़े सितारे नजर आएंगे। इस फिल्म में शाहरुख खान भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। 
ये भी पढ़ें
सचिन - ए बिलियन ड्रीम्स अब 26 मई को होगी प्रदर्शित