• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Baahubali 2, P.K, Baahubali 2 – The Conclusion, Box Office, बाहुबली 2, बॉक्स ऑफिस, पीके
Written By

बाहुबली 2 आगे निकली 'पीके' से, 1000 करोड़ की ओर

बाहुबली 2 आगे निकली 'पीके' से, 1000 करोड़ की ओर - Baahubali 2, P.K, Baahubali 2 – The Conclusion, Box Office, बाहुबली 2, बॉक्स ऑफिस, पीके
बाहुबली 2 ने बॉक्स ऑफिस पर भूचाल ला दिया है। सारी बड़ी फिल्मों के कलेक्शन इस फिल्म के आगे बौने लग रहे हैं। यह भारत की सबसे कामयाब फिल्म 'पीके' से भी आगे निकल गई है। 'पीके' ने वर्ल्डवाइड 769 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था। दंगल ने 716 और बजरंगी भाईजान ने 629 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन किया था। इन सभी फिल्मों से बाहुबली 2 महज सात दिनों में ही आगे हो गई है। 
 
बाहुबली 2 ने भारत में हिंदी वर्जन से 335 करोड़ रुपये, भारत से तमिल-तेलुगु-मलायलम वर्जन से 387 करोड़ रुपये, विदेश से 165 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। इस तरह से फिल्म अब तक 887 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है। जल्दी ही यह एक हजार करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी।
 
दूसरे सप्ताह में भी बाहुबली 2 देखने वालों की कमी नहीं हो रही है। सिनेमाघर वाले केवल इसी फिल्म को चलाना चाहते हैं, इसलिए नई फिल्मों को बहुत कम शो मिल रहे हैं। कई फिल्में आगे भी बढ़ गई हैं। 
ये भी पढ़ें
सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' इस अमेरिकन फिल्म से है प्रेरित