गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. baaghi 3 poster relesase tiger shroff release date
Written By

बागी 3 का फर्स्ट लुक आया सामने, इस दिन होगी रिलीज

बागी 3 का फर्स्ट लुक आया सामने, इस दिन होगी रिलीज - baaghi 3 poster relesase tiger shroff release date
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की हिट सीरीज बागी के पहले और दूसरे पार्ट की सफलता के बाद बागी 3 का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक जारी करते हुए रिलीज डेट को भी सबके सामने लाया गया है। बागी 3 की रिलीज डेट 6 मार्च 2020 है।
 
खबरों के अनुसार बागी 3 की शूटिंग दिसंबर 2018 से ही शुरू होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन भी अहमद खान ही करने जा रहे हैं और टाइगर श्राफ ही फिल्म का हिस्सा होंगे। टाइगर श्रॉफ लंबे समय से इस फिलम के लिए मेहनत कर रहे हैं। 
 
टाइगर ने इंस्टाग्राम पर अपनी इस फिल्म का पहला पोस्टर शेयर करके लिखा, और राउंड 3 जारी है। साजिद नाडियाडवाला की 'बागी 3' 6 मार्च, 2020 में रिलीज होगी। ये आपके लिए हैं दोस्तों। इसी के साथ उन्होंने इस फिल्म का निर्देशन अहमद खान समेत इस फिल्म की टीम को टैग किया।  
 
फिल्म बागी में टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर नजर आई थी। वहीं, बागी 2 में टाइगर के साथ दिशा पटानी मुख्य भुमिका में थीं। साजिद ने बागी 3 को लेकर घोषणा की थी तब बागी 2 रिलीज भी नहीं हुई थी और इसका ट्रेलर आने वाला था। टाइगर श्रॉफ इन दिनों करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की शूटिंग में व्यस्त है। इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे और तारा सुतारिया नजर आने वाली हैं। 
ये भी पढ़ें
जोर से हंसी निकल पड़ेगी इस जोक को पढ़कर : पहचान कौन?