मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ayushmann khurrana break silence on ananya panday replacing nushratt bharuccha in dream girl 2
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 24 अगस्त 2023 (15:45 IST)

'ड्रीम गर्ल 2' से क्यों हुई नुसरत भरूचा की छुट्टी? आयुष्मान खुराना ने बताई वजह

'ड्रीम गर्ल 2' से क्यों हुई नुसरत भरूचा की छुट्टी? आयुष्मान खुराना ने बताई वजह | ayushmann khurrana break silence on ananya panday replacing nushratt bharuccha in dream girl 2
dream girl 2:  बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस फिल्म में एक बार फिर आयुष्मान पूजा बनकर दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हैं। साल 2019 में रिलीज हुई आयुष्मान और नुसरत भरूचा की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त मिली थी।
 
वहीं अब 'ड्रीम गर्ल 2' में आयुष्मान के साथ अनन्या पांडे अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। बीते दिनों नुसरत भरूचा ने 'ड्रीम गर्ल 2' का हिस्सा नहीं बनने पर अपना रिएक्शन दिया था। वहीं अब आयुष्मान खुराना ने फिल्म से नुसरत भरूचा को रिप्लेस करने पर अपना रिएक्शन दिया है।
 
द इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान खुराना ने कहा, यह एक ऑर्गैनिक डेवलेपमेंट था। फिल्म की कहानी एकदम फ्रेश है, और इसलिए उसके लिए एक नए चेहरे की जरूरत थी। अनन्या इसमें फिट बैठती हैं। मुझे लगता है कि वह बहुत साहसी हैं और फिल्म में कुछ एड करेंगी।
 
आयुष्मान ने कहा, अनन्या पांडे ने अपने मथुरा के एक्सेंट पर भी खूब काम किया, और उसे कैच किया। उनके साथ काम करना मजेदार था और मैं भविष्य में उनके साथ दोबारा काम करना चाहूंगा। 
 
'ड्रीम गर्ल 2' में आयुष्मान और अनन्या पांडे के अलावा अन्नू कपूर, मंजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी, विजय राज, परेश रावल, राजपाल यादव, मनोज जोशी, असरानी और सीमा पहवा भी हैं। यह फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'पति पत्नी और वो' के सीक्वल में फिर दिखेगी कार्तिक आर्यन-भूमि पेडनेकर की जोड़ी, फिल्म से कटा अनन्या पांडे का पत्ता!