गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Arbaaz Khan Reacts To Age Difference Between Him And Wife Sshura Khan
Last Modified: शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2024 (16:45 IST)

पत्नी शूरा खान संग उम्र के फासले पर अरबाज खान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- वो 16 साल की नहीं...

अरबाज खान ने अपने से 25 साल छोटी मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान संग दूसरी शादी रचाई है

Arbaaz Khan Reacts To Age Difference Between Him And Wife Sshura Khan - Arbaaz Khan Reacts To Age Difference Between Him And Wife Sshura Khan
Arbaaz Khan Sshura Khan: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान ने हाल ही में अपने से 25 साल छोटी मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान संग दूसरी शादी रचाई है। उम्र के फासले की वजह अरबाज को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। हाल ही में अपनी लव स्टोरी के बारे में अरबाज ने खुलकर बात की। साथ ही उन्होंने शूरा और उनकी उम्र के फासले पर रिएक्ट भी किया।
 
अरबाज खान ने कहा कि मैंने और शूरा ने शादी का फैसला जल्दबाजी में नहीं किया। सारी चीजों को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया है। मैंने शूरा को पहली बार 2022 में‍ फिल्म पटना शुक्ला के सेट पर देखा था। वो फिल्म की लीड स्टार रवीना टंडन के साथ काम कर रही थीं। 
 
अरबाज ने खान, शूटिंग खत्म होने के बाद हम मिलने लगे। हमारा रिश्ता शुरुआत में कैजुअल और प्रोफेशनल था। फिर धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के करीब आए। मैंने और शूरा ने 2 साल तक सीक्रेट डेटिंग की। हम नहीं चाहते थे कि हमारा रिलेशन पब्लिक हो। एक दूसरे को अच्छी तरह समझने के बाद ही हमने शादी का फैसला किया। 
 
पत्नी संग एज गैप पर बात करते हुए अरबाज ने कहा, शूरा छोटी हैं, लेकिन रिश्ते की सफलता में उम्र इकलौता फैक्टर नहीं होता। ऐसा नहीं है कि वो 16 साल की है। वो जानती है कि उसे लाइफ में क्या चाहिए। मुझे भी पता है कि मैं अपनी लाइफ से क्या चाहता हूं।
 
बता दें कि अरबाज खान ने शूरा खान संग 24 दिसंबर को अपनी बहन अर्पिता के घर निकाह किया था। इस शादी में सिर्फ अरबाज और शूरा के फैमिली मेबर्स और खास दोस्त ही शामिल हुए थे। 
 
ये भी पढ़ें
यूनाइटेड किंगडम के मशहूर ऐतिहासिक लोकेशन्स पर शूट हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन