रामलला के दर्शन करने दूसरी बार अयोध्या पहुंचे अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन एक इवेंट में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे हैं
Amitabh Bachchan: अयोध्या में 22 जनवरी को हुए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी शिरकत की थी। महानायक अमिताभ बच्चन भी इस ऐतिहासिक समारोह का हिस्सा बने थे। वहीं अब एक बार फिर अमिताभ बच्चन रामलला के दर्शन करने पहुंचे हैं।
अमिताभ बच्चन एक इवेंट में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने रामलला के मंदिर में भी हाजरी लगाई। अमिताभ बच्चन मुंबई से सीधे महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे। वहां से सीधे रामलला मंदिर पहुंचे थे।
अमिताभ ने भारी सुरक्षा प्रबंधों के मध्य गेट नंबर 11 से राम जन्म भूमि परिसर में प्रवेश किया और रामलला की पूजा अर्चना की। मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास ने उनका अभिनंदन किया। ट्रस्ट के पदाधिकरियो ने भी अमिताभ बच्चन का अभिनंदन किया।
अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात वह आखिरी बार 'गणपत' में नजर आए थे। अब वह जल्द ही प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898एडी' में दिखेंगे।