• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Arbaaz Khan, Malaika Arora Khan, Dabangg 3, Salman Khan
Written By

अरबाज ने माना कि वे और मलाइका हो गए अलग

अरबाज खान
अरबाज खान और मलाइका अरोरा खान के रिश्ते को लेकर पिछले कुछ दिनों में काफी लिखा जा चुका है। मलाइका ने अरबाज का घर छोड़ दिया है और वे अलग रहती हैं, लेकिन खान परिवार में होने वाले कार्यक्रमों में वे शामिल होती रहती हैं। इससे स्पष्ट नहीं हो पा रहा था कि वे साथ हैं या अलग। 
 
अरबाज खान ने एक समाचार पत्र से बातचीत करते हुए स्वीकारा कि इस समय दोनों साथ नहीं हैं और अलग हैं। अरबाज की इस बात में संकेत मिलता है कि भविष्य में दोनों साथ भी हो सकते हैं। 
 
मलाइका और अरबाज ने अब तक स्पष्ट नहीं किया है कि वे दोनों अलग क्यों हुए हैं। अरबाज के भाई सलमान खान ने इस रिश्ते को संभालने की काफी कोशिश की, लेकिन मलाइका ने सलमान की बात भी नहीं मानी। 
 
फिलहाल अरबाज फिल्मों में व्यस्त हो गए हैं। उनके द्वारा अभिनीत फिल्म 'फ्रीकी अली' जल्दी ही रिलीज होने वाली है। वे दबंग 3 का निर्माण भी अगले वर्ष के अंत में शुरू करेंगे। 
अगले पेज पर देखिए मलाइका का हॉट अंदाज...
ये भी पढ़ें
Box Office : कैसा रहा रुस्तम का पांचवां दिन